बजाज प्लेटिना 110 एबीएस(Bajaj Platina 110 ABS) 72224 रुपये में लॉन्च।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस(Bajaj Platina 110 ABS) 72224 रुपये में लॉन्च।

Bajaj Platina 110 ABS launched at Rs 72224.

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस लॉन्च।

  • Good News
  • 419
  • 04, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Bajaj Platina 110 ABS launched at Rs 72,224.

bajaj

बजाज ऑटो(Bajaj Auto) ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

कलर 

110 ABS चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में आता है।

इंजन

110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है।

फीचर्स

110 ABS के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

110 ABS के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। 

 

 

reference: bhaskar.com
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat