‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर हुआ रिलीज।

‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर हुआ रिलीज।

New teaser of 'Dream Girl 2' released.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर हुआ रिलीज।

  • Bollywood Gossip
  • 351
  • 08, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

New teaser of 'Dream Girl 2' released.

dream girl 2

हाल ही में 'ड्रीम गर्ल 2' का नया टीजर रिलीज हो गया है जिसमें आयुष्मान खुराना एक बार फिर ड्रीम गर्ल बने हुए नजर आ रहे हैं। 

जहां पुराने टीजर में आयुष्मान पठान संग बात करते नजर आए थे तो वहीं इस नए टीजर में वो मक्कार यानि रणबीर कपूर संग बाते करते दिख रहे हैं। 

आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का नया टीजर शेयर किया है। टीजर में पूजा के रोल में आयुष्मान कहते हैं, 'पूजा बोल रही हूं, आप कौन?' दूसरी तरफ से रणबीर कपूर की आवाज आती है, 'तुमने मेरी आवाज पहचानी नहीं।' पूजा कहती हैं, 'पहचान लिया, एक नंबर के झूठे हो तुम शादी के वादा मुझसे और शादी किसी और से।' रणबीर कपूर की आवाज आती है, 'सब अफवाह है।' तभी कोई महिला पूछती है, 'किससे बात कर रहे हो।' रणबीर कपूर की आवाज आती है, 'कोई नहीं, बठिंडा वाली बुआ हैं।' पूजा कहती हैं, 'झूठे, मक्कार मिल कब रहे हो।' रणबीर कपूर की आवाज आती है,' मिलकर समझाता हूं, होली पर आ रहा हूं, तुम्हें रंग लगाने।' पूजा कहती हैं, 'मैं सात जुलाई को आ रही हूं, अपना रंग दिखाने। अच्छा सुनो, आना जरूर फैमिली के साथ।' रणबीर कपूर की आवाज आती है, 'फैमिली के साथ?' पूजा कहती हैं, 'हां, कपूर के बिना पूजा कैसे होगी।'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat