HP Pavilion Aero 13 launched in India.
HP ने लॉन्च किया Pavilion Aero 13 लैपटॉप।
HP ने अपनी Pavilion Series के नए लैपटॉप HP Pavilion Aero 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, ये लैपटॉप काफी लाइटवेट है और साथ ही ये हाइब्रिड वर्कस्टाइल के हिसाब से स्टाइलिश भी दिखता है और इस लैपटॉप को दो CPU ऑप्शन में पेश किया है जिनमें एक Ryzen 5 वाला और दूसरा Ryzen 7 प्रोसेसर वाला है। HP Pavilion Aero 13 के साथ Wi-Fi 6 और पहले के मुकाबले बेहतर वेबकैम दिया गया है।
HP Pavilion Aero 13 को पेल रोज गोल्ड, वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।
HP Pavilion Aero 13 के साथ DDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज दिया गया है।
HP Pavilion Aero 13 में फास्ट कनेक्टिविटी के लिए WiFi 6 का सपोर्ट मिलता है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसका वजन मात्र 970 ग्राम है और यह एचपी का सबसे हल्का पवेलियन लैपटॉप है, जिससे युवाओं के लिए इसकी पोर्टबिलिटी आसान हो जाती है।
HP Pavilion Aero 13 में सिंगल चार्ज में 10.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है।
Ryzen 5 के साथ HP Pavilion Aero 13 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। Ryzen 7 और 1 टीबी एसएसडी के साथ एचपी पवेलियन एयरो 13 को 82,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY