टाटा मोटर्स ने फिर दिया ग्राहकों को झटका।

टाटा मोटर्स ने फिर दिया ग्राहकों को झटका।

Tata Motors again gave a shock to the customers.

टाटा मोटर्स देने जा रही ग्राहकों को बड़ा झटका।

  • Global News
  • 342
  • 22, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Tata Motors again gave a shock to the customers.

tata motor

टाटा मोटर्स एक बार फिर अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। कंपनी के अनुसार टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने कॉमर्शियल वीइकल्स की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। 

कंपनी की ओर से कर्मशियल वाहन सेगमेंट में कई तरह के वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें टाटा ऐस गोल्ड, इंट्रा वी10, इंट्रा वी30, इंट्रा वी50, योद्धा 2.0, योद्धा पिक-अप, लाइट कर्मशियल ट्रक, आईसीवी, अल्ट्रा आईसीवी, टिपर्स, रिजिड ट्रक, कंस्ट्रक, एमएचसीवी जैसे वाहनों की बिक्री करती है।

टाटा मोटर्स ने इन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियों को कंपनी ने पूरी तहर से अपडेट कर दिया है और इसी के चलते वाहनों की कीमत भी अब बढ़ी हुई मिलेगी। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat