Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच लॉन्च।

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच लॉन्च।

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Launch.

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च।

  • Good News
  • 418
  • 08, Apr, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Fastrack Limitless FS1 Smartwatch Launch.

fastrack

Fastrack ने अपनी अपनी नई वॉच Fastrack Limitless FS1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Fastrack Limitless FS1 की कीमत 1,995 रुपये रखी गई है। इस वॉच को अमेजन से खरीदा जा सकता है और इसकी बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होगी।

कलर

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच को आयताकार डायल मिलता है जो कि 1.95 इंच साइज में आता है। इस वॉच के डिस्प्ले में 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है। यूजर इसमें सीधे वॉच से ही कॉल कर सकता है और आने वाले कॉल्स को रिसीव भी कर सकता है। इसमें कंपनी ने एडवांस ATS चिपसेट का इस्तेमाल किया है। 

बैटरी

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच में 300एमएएच की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज होने पर 10 दिन तक का बैकअप दे सकती है। 

 

 

reference: gadgets360
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat