ASUS ExpertBook B1 सीरीज भारत में हुई लॉन्च।

ASUS ExpertBook B1 सीरीज भारत में हुई लॉन्च।

ASUS ExpertBook B1 Series Launched In India.

ASUS ने लॉन्च किया ExpertBook B1 सीरीज।

  • Good News
  • 286
  • 21, Apr, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

ASUS ExpertBook B1 Series Launched In India.

asus

ASUS ने भारत में अपनी लेटेस्ट बिजनेस लैपटॉप सीरीज ASUS ExpertBook B1 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत ASUS ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 को लॉन्च किया गया है और इस सीरीज को पोर्टेबल, सिक्योर और हाई परफॉरमेंस के साथ पेश किया गया है।

डिस्प्ले

ASUS Expertbook B1402 को तीन डिस्प्ले वेरियंट में पेश किया गया है। तीनों वेरिंयट में डिस्प्ले का साइज एक जैसा है, लेकिन इसमें ब्राइटनेस और आस्पेक्ट रेशियो का अंतर दिया गया है।

ASUS Expertbook B1502 में 15.6 इंच का फुलएचडी प्लस एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट डिस्प्ले मिलता है, जो 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं दूसरा वेरियंट 220 निट्स ब्राइटनेस और तीसरा वेरियंट एचडी डिस्प्ले और 220 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।  

स्टोरेज

ASUS Expertbook B1402 और B1502 में 16 जीबी तक DDR4 3200 रैम और 2 टेराबाइट तक M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। 

कनेक्टिविटी

ASUS Expertbook B1 में आसुस एक्स्पर्टबुक B1402 और B1502 के साथ वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.1, एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट सपावर डिलीवरी पोर्ट, 3.2 जनरल 2 टाइप-सी सपोर्ट पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक, आरजे45 गीगाबिट ईथरनेट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 

कीमत 

कंपनी ने अभी तक लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लकिन ASUS एक्सपर्टबुक B1402 और B1502 लैपटॉप को प्रमुख कमर्शियल पीसी चैनल पार्टनर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat

Must Read: Latest Post