Fujifilm Instax Mini 12 Launched in India.
FUJIFILM ने भारत में नया INSTAX मिनी 12 कैमरा लॉन्च किया।
Fujifilm ने भारत में नए Instax Mini 12 इंस्टैंट कैमरा को लॉन्च कर दिया है। इसे कैमरे को अपग्रेड के तौर पर भारत में उतारा गया है। FUJIFILM INSTAX mini 12 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, Nykaa और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। वहीं, Instax वेबसाइट से इसे डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
FUJIFILM INSTAX mini 12 के साथ बैलून जैसी डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें प्रिंटर भी है।
FUJIFILM INSTAX mini 12 को क्ले वाइट, लीलैक पर्पल, मिंट ग्रीन, पेस्टल ब्लू और ब्लॉसम पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Fujifilm Instax Mini 12 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये Fujifilm का एक नया इंस्टैंट कैमरा है यानी इससे फोटो क्लिक करते ही प्रिंट निकाले जा सकते हैं।
Fujifilm Instax Mini 12 में एक क्लोज-अप मोड भी दिया गया है। ये मोड सेल्फी और क्लोज-अप शॉट्स के लिए काफी अच्छा है। इसमें बेहतर सेल्फी के लिए सेल्फी मिरर फंक्शन भी दिया गया है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY