लॉन्चिंग से पहले Poco F5 Pro 5G के डिस्प्ले और प्रोसेसर की जानकारी आई सामने।

लॉन्चिंग से पहले Poco F5 Pro 5G के डिस्प्ले और प्रोसेसर की जानकारी आई सामने।

Poco F5 Pro 5G display and processor information revealed before launching.

लॉन्च से पहले Poco F5 Pro 5G की जानकारी आई सामने।

  • Good News
  • 530
  • 30, Apr, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Poco F5 Pro 5G display and processor information revealed before launching.

poco F5 Pro

Poco की तरफ से Poco F5 सीरीज को 9 मई को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस सीरीज में Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G को पेश करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही Poco F5 Pro 5G की जानकारी सामने आ गई हैं। कंपनी ने खुद फोन की जानकारी शेयर की है। कंपनी ने Poco F5 Pro 5G के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

डिस्प्ले 

Poco F5 Pro में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

कैमरा

Poco F5 Pro रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ में LED फ्लैश भी होगा और इसका मेन कैमरा 64MP का OIS सपोर्टेड लेंस बताया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल लेंस भी सपोर्टेड होंगे। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। 

बैटरी

Poco F5 Pro में 5,160mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

स्पेसिफिकेशन

Poco F5 को Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Poco F5 को लेकर पोको इंडिया ने हाल ही में एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था। 

स्टोरेज

Poco F5 Pro के साथ 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat