POCO F5 5G series कल भारत में लॉन्च।

POCO F5 5G series कल भारत में लॉन्च।

Poco F5 series to launch in India tomorrow.

POCO series कल भारत में होगी लॉन्च।

  • Good News
  • 297
  • 08, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Poco F5 series to launch in India tomorrow.

poco

Poco F5 स्मार्टफोन का गोलोबल डेब्यू 9 मई को होने जा रहा है और ये फोन दो वेरिएंट Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G में लॉन्च होगा। 

कलर

Poco F5 5G तीन कलर वेरियंट- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। 

डिस्प्ले

Poco F5 5G में 6.67 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) फ्लो AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पैनल एचडीआर 10+ डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। 

कैमरा

Poco F5 5G के रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे जिनके साथ LED फ्लैश लाइट भी होगी। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिल सकता है। 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat