"जरा हटके जरा बचके" का ट्रेलर रिलीज़।

"जरा हटके जरा बचके" का ट्रेलर रिलीज़।

"Zara Hatke Zara Bachke" Trailer out.

सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म "जरा हटके जरा बचके का धांसू" ट्रेलर रिलीज।

  • Bollywood Gossip
  • 595
  • 15, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

"Zara Hatke Zara Bachke" Trailer out.

film

सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म "ज़रा हटके ज़रा बचके" का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ये फिल्म एक जबरदस्त कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान है। इस फिल्म के साथ पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाली है। 

फिल्म में सारा और विक्की इंदौर में रहने वाले ऐसे कपल की भूमिका में हैं, जिन्हें पहले तो एक दूसरे से प्यार होता है, फिर दोनों शादी करते हैं और फिर दोनों में तकरार शुरू हो जाती है और बात तलाक तक जा पहुंचती है। 

  PREVIOUS STORY

Happy Mother's Day

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat

Must Read: Latest Post