RBI वापस लेगा 2000 के नोट।

RBI वापस लेगा 2000 के नोट।

RBI will withdraw 2000 notes.

2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से होंगे बाहर।

  • National News
  • 321
  • 19, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

RBI will withdraw 2000 notes.

2000 rupees

आरबीआई(RBI) ने शुक्रवार शाम RBI Notification जारी कर कहा कि उसने दो हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से हटा लिया है। हालांकि ये बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी। 

आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने के निर्देश दिए हैं। ये सुविधा 23 मई से देशभर के सभी बैंकों में उपलब्ध होगी। 

आरबीआई ने बताया कि दो हजार रुपये के नोटों को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत नवंबर 2016 में लाया गया था। तब नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद करेंसी की जरूरत को पूरा करने लिए 2000 रुपये के नोट लाए गए थे और अब  ये नोट 8 साल बाद सर्कुलेशन से बाहर होने जा रहे है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat