बच्चों के लिए Belkin Soundform Mini Wireless हेडफोन भारत में लॉन्च।

बच्चों के लिए Belkin Soundform Mini Wireless हेडफोन भारत में लॉन्च।

Belkin Soundform Mini Wireless headphones for kids launched in India.

बच्चों के लिए Belkin ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन।

  • Good News
  • 352
  • 25, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Belkin Soundform Mini Wireless headphones for kids launched in India.

headphone

Belkin ने अपने नए वायरलेस हेडफोन Belkin Soundform Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन को कंपनी ने खासतैर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया है। इस हेडफोन को कंपनी ने बच्चों के साउंडफॉर्म, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। Belkin SOUNDFORM Mini की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा से जल्द ही शुरू होगी।

Belkin SOUNDFORM Mini को मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप आदि के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हेडफोन में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर हैं जो कॉलिंग के लिए हैं। Belkin SOUNDFORM Mini का ऑडियो लेवल 85dB है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 मिलता है।

Belkin SOUNDFORM Mini की बैटरी को लेकर कंपनी ने 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इस हेडफोन को तीन कलर ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat