Nissan Magnite GEZA Edition 7.39 लाख रुपये में लॉन्च।

Nissan Magnite GEZA Edition 7.39 लाख रुपये में लॉन्च।

Nissan Magnite GEZA Edition Launched At Rs 7.39 Lakh.

Nissan Magnite Geza Special Edition भारत में लॉन्च।

  • Good News
  • 389
  • 27, May, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Nissan Magnite GEZA Edition Launched At Rs 7.39 Lakh.

NISSAN

Nissan Magnite एसयूवी के नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि मैग्नाइट का ये स्पेशल एडिशन मॉडल जापानी थिएटर और एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से इंस्पायर्ड है। Nissan Magnite GEZA Edition की एक्स शोरुम कीमत 7.39 लाख रुपये रखी गई है और इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन करवाई जा सकती है।

कलर

Nissan Magnite GEZA Edition को ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रॉम वाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ऑनिक्स ब्लैक जैसे रंगों के विकल्प के साथ पेश किया गया है।

इंजन और गियरबॉक्स

Nissan Magnite GEZA Edition को 1.0 लीटर नेचुरली एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा  गया है जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।  इसी के साथ ये कार आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगी। 

फीचर्स

Nissan Magnite GEZA Edition में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, 9 इंच की टचस्क्रीन, जेबीएल स्पीकर्स, ऐप बेस्ट कंट्रोल के साथ एंबियंट लाइटिंग, शॉर्क फिन एंटीना और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

 

 

 

reference: amarujala

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat

Must Read: Latest Post