Amazon ने भारत में नया Echo Pop स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया।

Amazon ने भारत में नया Echo Pop स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया।

Amazon launches new Echo Pop smart speaker in India.

Amazon Echo पॉप स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च।

  • Good News
  • 588
  • 01, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Amazon launches New Echo Pop Smart Speaker In India.

AMAZON

Amazon ने अपने नए स्मार्ट स्पीकर Amazon Echo Pop को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Amazon Echo Pop के साथ Amazon AZ2 Neural Edge प्रोसेसर दिया है और कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है। Amazon Echo Pop को ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

Amazon Echo Pop 1.95 इंच के फ्रंट-फायरिंग डायरेक्शनल स्पीकर के साथ आता है। इसमें एक एलईडी लाइट भी दी गई है। इसके साथ यह Amazon Prime Music, Hungama, Spotify, JioSaavn, और Apple Music जैसी प्लेटफॉर्म का भी सपोर्ट है और इस स्पीकर का कुल वजन 196 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ मिलता है।

 

reference: amarujala

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat