'ब्लाइंड' का टीजर हुआ जारी।

'ब्लाइंड' का टीजर हुआ जारी।

Teaser of 'Blind' released.

'ब्लाइंड' से OTT पर डेब्यू करेगी सोनम कपूर।

  • Bollywood Gossip
  • 402
  • 27, Jun, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Teaser of 'Blind' released.

blind

हाल ही में, सोनम कपूर की फिल्म ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सोनम ब्लाइंड महिला के किरदार में नजर आ रही हैं, जो सीरियल किलर का मुकाबला करती नजर आएंगी।

टीजर की शुरुआत में सोनम पूरब कोहली की टैक्सी में बैठती है। पूरब, सोनम से पूछता है कि क्या वह थकी हुई है और उन्हें पानी की बोतल देता है। इसके तुरंत बाद सोनम कुछ सुनती है और पूछती है, "वह क्या था?" तभी उन्हें एहसास होता कि कार की डिक्की में किसी को बांध कर रखा गया है।

आपको बता दें कि फिल्म में सोनम कपूर के अलावा विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘ब्लाइंड’ सात जुलाई को ओटीटी मंच ‘जियो सिनेमा’ पर रिलीज होगी। सोनम इस फिल्म के साथ ओटीटी मंच पर  डेब्यू करने जा रही हैं।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat