Garmin ने भारत में  fēnix 7 Pro और epix Pro स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च की।

Garmin ने भारत में fēnix 7 Pro और epix Pro स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च की।

Garmin launches fēnix 7 Pro and epix Pro smartwatch series in India.

Garmin ने भारत में लॉन्च की सबसे महंगी स्मार्टवॉच।

  • Good News
  • 454
  • 04, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Garmin launches fēnix 7 Pro and epix Pro smartwatch series in India.

garmin

Garmin ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच fenix 7 Pro और Epix Pro Series लॉन्च कर दी है। Garmin fēnix 7 Pro सीरीज के साथ इन बिल्ट फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा वॉच में सोलर पैनल है जिसके साथ कंपनी ने 37 दिनों की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।

Garmin epix Pro series की शुरुआती कीमत 1,11,990 रुपये और Garmin fenix 7 Pro सीरीज की शुरुआती कीमत 1,00,990 रुपये है। दोनों वॉच को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। 

Garmin Epix Pro सीरीज को 42mm, 47mm और 51mm की साइज में एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। 
Garmin Fēnix 7 Pro और Epix Pro सीरीज के साथ मोटोक्रॉस, ओवरलैंडिंग, राफ्टिंग जैसे इनबिल्ट एक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat