ट्विटर के साथ मुकाबला करने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, मेटा, इस हफ्ते हुआ लॉन्च! जानें इसकी विशेषताएँ।

ट्विटर के साथ मुकाबला करने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, मेटा, इस हफ्ते हुआ लॉन्च! जानें इसकी विशेषताएँ।

ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, मेटा, इस हफ्ते में लॉन्च हुआ! इसकी खासियतों के बारे में जानें।

ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, मेटा, इस हफ्ते में लॉन्च हुआ! इसकी खासियतों के बारे में जानें।

  • Space, Science and Technology
  • 467
  • 06, Jul, 2023
Jivika Chawla
Jivika Chawla
  • @JivikaChawla

मेटा ने थ्रेड ऐप (thread app)लॉन्च किया है जो ट्विटर को टक्कर दे रहा है|यह ऐप मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा लॉन्च किया गया है|यह ऐप इंस्टाग्राम टीम द्वारा विकसित किया गया है। ऐप के लॉन्च होने के बाद ही एक करोड़ यूजर्स नेsign up, आइए जानते हैं इसके  कुछ फीचर्स|



बता दे ,की कंपनी ने इस एप्प को टेक्स्ट शेयरिंग के लिए लॉन्च किया है और ये ऐप Instagram पर बेस्ड है|मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी शेयरकी है| कंपनी इस ऐप को टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप बता रही है |इसको इतना पॉपुलर होते हुए देखने के बाद सवाल ये उठ रहा है ,कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए, तो आए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब|

 

1)क्या है Instagram Threads?

-)  ये ऐप टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए बनाया गया है .ये ऐप ट्विटर की तरह है जो अब उसे टक्कर दे रहा है|

2).कहां से कर सकते हैं डाउनलोड?  

-) इस ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ये ऐप फ्री में उपलब्ध है|

3).कहां-कहां उपलब्ध है?  

-) यह ऐप 100 देशों में उपलब्ध है जिसमें यूरोपीय संघ को छोड़कर भारत भी शामिल है|

4).क्या वीडियो-फोटो भी कर सकेंगे शेयर?  

-)इस पर आप 5 मिनट्स तक के वीडियो शेयर कर सकते हैं और Threads प्लेटफॉर्म पर आप 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट के साथ फोटोज भी शेयर कर सकेंगे|

5).आपको इस पर क्या-क्या दिखेगा?  

-)इस प्लेटफॉर्म पर आपको ज्यादातर टेक्स्ट कंटेंट्स, फोटोज और वीडियोज मिलेंगे 

ही, इस पर ट्विटर की तरह फॉलोइंग और रिकमंडेड कंटेंट के बीच स्विच करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा|

टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन अपडेट होती जा रही है हमें भी खुद को इसके साथ अपडेट करना होगा तभी हम इसके उपयोग को समझ पाएंगे अन्यथा हम अपनी आने वाली पीढ़ी से पीछे रह जाएंगे और इसका लाभ नहीं ले पाएंगे|

Jivika Chawla

Jivika Chawla

  • @JivikaChawla