Infinix ZeroBook 13 सीरीज के लैपटॉप भारत में लॉन्च।

Infinix ZeroBook 13 सीरीज के लैपटॉप भारत में लॉन्च।

Infinix ZeroBook 13 series laptops launched in India.

Infinix ने भारत में अपने नए लैपटॉप Infinix ZEROBOOK 13 को लॉन्च किया।

  • Good News
  • 184
  • 07, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Infinix ZeroBook 13 series laptops launched in India.

infinix

Infinix ने भारत में अपने नए लैपटॉप Infinix ZEROBOOK 13 को लॉन्च कर दिया है। इसके टॉप मॉडल में 13th-जनरेशन इंटेल कोर i9 CPU, 1TB SSD और 32GB रैम दी गई है। इसके बेस मॉडल में 13th-जनरेशन इंटेल कोर i5 CPU दिया गया है। वहीं, दो मॉडल्स में कोर i7 प्रोसेसर्स दिए गए हैं। इसके कोर i5, 16 जीबी रैम + 512 जीबी वेरियंट की कीमत 51,990 रुपये, कोर i7 16 जीबी + 512 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 64,990 रुपये और कोर i7 32 जीबी रैम + 1 टीबी वेरियंट की कीमत 69,990 रुपये है। वहीं लैपटॉप के टॉप वेरियंट कोर i9 के 32 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 81,990 रुपये रखी गई है। लैपटॉप को 11 जुलाई से खरीदा जा सकता है। 

कलर

Infinix ZeroBook 13 को सिल्वर और ब्लैक मल्टीपल कलर में पेश किया गया है।

फीचर्स

Infinix ZenBook 13 सीरीज के सभी वेरियंट में एक जैसे फीचर्स मिलते हैं। लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है, जो (1920x1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर और 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं और इस लैपटॉप में मैटल चेसिस, मैट्रोएक फेज डिजाइन, रियर रेड हिंज लाइट, बैकलिट कीबोर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलता है। 

बैटरी

Infinix ZenBook 13 सीरीज 70Wh बैटरी से लैस है। लैपटॉप टाइप-सी पोर्ट के जरिए 100W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Infinix का कहना है कि Infinix ZenBook 13 लगभग दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat