Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च।

Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च।

Crossbeats Apex Regal smartwatch launched in India.

Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च।

  • Good News
  • 439
  • 08, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Crossbeats Apex Regal smartwatch launched in India.

crossbeats apex regal

Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें आपको 1.43 इंच की राउंड डिस्प्ले के साथ 30 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल रहा है। Crossbeats Apex Regal की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन से 15 जुलाई से खरीद पाएंगे। 

कलर

Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच को ब्लैक और गोल्ड वाले दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच को कंपनी ने मेटल मेश स्ट्रैप और सिलिकॉन स्ट्रैप दोनों में ही पेश किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स

Crossbeats Apex Regal के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ऑलवेज ऑन फीचर और 1000 nits ब्राइटनेस के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। 

बैटरी

Crossbeats Apex Regal स्मार्टवॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है और यहां 7 दिन तक की बैटरी बैकअप ग्राहकों को मिलेगी।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat