Honor Play 40C launched.
लॉन्च हुआ 5200mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन Honor Play 40C
Honor ने हाल ही में चीनी बाजार में अपनी Honor Play 40 सीरीज का फोन 'Honor Play 40c' लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा है। Honor Play 40C के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन यानी करीब 10,300 रुपये है।
Honor Play 40C को मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Honor Play 40C में एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.1 मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Honor Play 40C में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 है।
Honor Play 40C में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor Play 40C में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टिविटी दी गई है।
Honor Play 40C में 5200mAh की बैटरी दी गई है।