जल्द भारत में लॉन्च होगी Redmi Watch 3 Active Smartwatch

जल्द भारत में लॉन्च होगी Redmi Watch 3 Active Smartwatch

Redmi Watch 3 Active Smartwatch will be launched in India soon.

Redmi Watch 3 Active स्मार्टवॉच जल्द भारत में लॉन्च होगी।

  • Space, Science and Technology
  • 437
  • 21, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Redmi Watch 3 Active Smartwatch will be launched in India soon.

smartwatch

Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए Redmi Watch 3 Active को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वॉच को कंपनी अगस्त महीने में ग्रैंड इवेंट के दौरान पेश करेगी।

कलर

कंपनी Redmi Watch 3 Active को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च करेगी।  इसके साथ मेटल फिनिश मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन

Redmi Watch 3 Active में 1.83 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो (240×280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 450 निट्स तक एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसके अलावा Redmi Watch 3 Active में ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई हेल्थ मॉनिटर भी मिलेंगे। Redmi Watch 3 Active में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग, माइक्रोफोन और स्पीकर का भी सपोर्ट मिलेगा। 

बैटरी

Redmi Watch 3 Active में 12 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलेगा। Redmi Watch 3 Active को लेकर कंपनी ने कई हड़े टेस्ट किए हैं, टेस्ट में सामने आया कि इस वॉच को आप पानी में 3 दिनों तक भी रख सकते हैं। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat