रिलायंस रिटेल ने भारत में JioBook लैपटॉप लॉन्च किया।

रिलायंस रिटेल ने भारत में JioBook लैपटॉप लॉन्च किया।

Reliance Retail launches JioBook laptop In India.

JioBook लैपटॉप भारत में 16,499 रुपये में लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 453
  • 31, Jul, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Reliance Retail launches JioBook laptop In India.

jiobook

Jio ने अपना नया बजट लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। JioBook में कंपनी ने JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। JioBook लैपटॉप को कंपनी ने 16,499 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसकी बिक्री 5 अगस्त से देशभर में शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा और इसको ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। 

JioBook laptop को 11.6 इंच एंटी ग्लेयर एचडी डिस्प्ले और JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट लैपटॉप में पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया है।

JioBook के साथ 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट मिलेगा। इसके अलावा ट्रैकपैड गेस्चर भी मिलेगा। इस लैपटॉप का कुल वजन 990 ग्राम है। इसमें 2.0GHz स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है। 
कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ऊपर की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और कनेक्टिविटी के लिए यह लैपटॉप ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई, 4जी एलटीई (जियो नेटवर्क) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक ऑफर करता है। 

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat