Noise ने लॉन्च की Buds VS104 Max

Noise ने लॉन्च की Buds VS104 Max

Noise launches Buds VS104 Max.

Noise की नई ईयरबड्स भारत में लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 386
  • 04, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Noise launches Buds VS104 Max.

noise

Noise ने भारत में नए Buds VS104 Max ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स को एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ पेश किया गया है। Noise Buds VS104 Max की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। ग्राहक ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 

कलर

Buds VS104 Max को जेट ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है। 

फीचर्स

Noise Buds VS104 Max TWS के फीचर्स की बात करें तो इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर दिया गया है। ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 वर्जन को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें इजी टच कंट्रोल भी दिए गए हैं। Noise Buds VS104 Max में AI वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी है। ये डिवाइस 50ms तक लो-लेटेंसी भी ऑफर करता है। 

बैटरी

Noise Buds VS104 Max के साथ कंपनी ने 45 घंटे बैटरी बैकअप का दावा किया है, जबकि इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से बड्स को केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक चलाया जा सकता है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat