डुअल रियर कैमरे वाला Moto G54 5G जल्द होगा लॉन्च।

डुअल रियर कैमरे वाला Moto G54 5G जल्द होगा लॉन्च।

Moto G54 5G with dual rear cameras to launch soon.

मोटोरोला अपने नए फोन Moto G54 5G को जल्द करेगा लॉन्च।

  • Space, Science and Technology
  • 346
  • 20, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Moto G54 5G with dual rear cameras to launch soon.

moto

मोटोरोला अपने नए फोन Moto G54 5G को जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी Moto G54 5G को 10 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है। Moto G54 5G को तीन कलर्स ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है।

टिप्सटर Mukul Sharma ने BIS और डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) पर इस स्मार्टफोन की कथित लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट X (पहले Twitter) पर पोस्ट किए हैं। 

Moto G54 5G के डिजाइन की बात करें तो सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले  दिया गया है और डिवाइस में 6.54 इंच का FHD+ आईपीएस एलसीडी पैनल मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है, इस कैमरा पर 50 मेगापिक्सल लेंस और एलईडी फ्लैश लगा हुआ है।

Moto G54 5G में स्टोरेज के मामले में 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल होने की उम्मीद है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है। जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा और बैटरी की बात करें तो इसमें लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat