होंडा एलिवेट 4 सितंबर को लॉन्च।

होंडा एलिवेट 4 सितंबर को लॉन्च।

Honda Elevate launch on September 4.

Honda 4 सितंबर को लॉन्च करेगी Elevate SUV

  • Good News
  • 565
  • 21, Aug, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Honda Elevate launch on September 4.

honda

Honda Elevate एसयूवी को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह एसयूवी कार चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आएगी।

कंपनी इस कार को सात सिंगल कलर ऑप्शंस - प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ पेश करेगी। इस एलिवेट कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इंजन

Honda Elevate में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम)  दिया जाएगा। जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

फीचर्स

Honda Elevate में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

सुरक्षा के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, लेन वॉच असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।  

 

 

reference: hindi.cardekho

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat