Tesla launches new Model 3.
टेस्ला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 का नया वर्जन पेश किया।
Tesla की ओर से मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार के नए वर्जन को पेश कर दिया गया है। इस कार को पहले से ज्यादा लंबी रेंज के साथ ऑफर किया गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से इस कार के लिए बुकिंग को भी शुरु कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कपनी की ओर से इस कार के नए वर्जन को पहले चीन, यूरोप, मिडल ईस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद अन्य बाजारों में भी इसे उपलब्ध करवाया जा सकता है।
मॉडल 3 के शुरुआती वैरिएंट को फुल चार्ज के बाद 606 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि इसके पुराने मॉडल की रेंज नए वर्जन से 50 किलोमीटर कम थी।
मॉडल 3 के नए वर्जन में पहले से ज्यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर, अपग्रेडिड सस्पेंशन, नई हेडलाइट्स, बेहतर फ्रंट लुक और पिछली सीट पर अलग से डिस्प्ले को दिया गया है।
reference: amarujala
PREVIOUS STORY
NEXT STORY