Advance booking of Shahrukh Khan's 'Jawan' has started.
पहले दिन ही शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल।
लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है। गुरुवार की शाम दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी 'जवान' के ट्रेलर की स्क्रीनिंग हुई है और प्रॉमिस के मुताबिक ही इसकी एडवांस बुकिंग आज शुक्रवार से शुरू भी हो चुकी है।
एडवांस बुकिंग में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की बुकिंग शुरू होते ही दो घंटे के अंदर आंकड़ा 50,000 पार चला गया। दोपहर 2:30 बजे तक ये नंबर 80,000 पार कर चुका था।
इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा लीड रोल में हैं। विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो रोल है। जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved