होंडा ने लॉन्च की CB300F

होंडा ने लॉन्च की CB300F

Honda launches CB300F.

होंडा ने अपडेटेड 2023 CB300F मोटरसाइकिल लॉन्च की।

  • Automobile
  • 262
  • 11, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Honda launches CB300F.

honda

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Honda CB300F को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक पहले से बिक रही CB300F का अपडेटेड वर्जन है। इस बाइक को कंपनी ने ODB-2 A कम्प्लायंट इंजन के साथ 1.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।  

कलर

Honda CB300F OBD-II A डीलक्स प्रो वैरिएंट और तीन रंगों - स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध होगी। 

इंजन

Honda CB300F नए ODB-2 कम्प्लायंट इंजन से लैस है। बाइक में 293cc का ऑयल कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन मिलता है जो 24.5 पीएस की पॉवर और 25.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 

ब्रेक

Honda CB300F में ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस और होंडा सेलेक्टेबले टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता है, जो एक आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat