Wings Meta smartwatch launched.
Wings ने भारत में लॉन्च की Meta स्मार्टवॉच।
भारत के लाइफस्टाइल टेक ब्रांड ने भारतीय मार्केट में सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च की है। Wings Meta स्मार्टवॉच को कई अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस वॉच को फ्लिपकार्ट और अमेजन समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मात्र 1,299 रुपये में खरीदा जा सकती है।
Wings Meta में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एडवांस सिंगल चिप दी गई है। इसके साथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसमें 1.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया हैै। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। साथ ही 550 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह स्मार्टवॉच एंटी-फिंगरप्रिंट ऑलियोफोबिट कोटिंग के साथ आती है।
इनके अलावा रेज टू वेक फंक्शन, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, ई-कार्ड सपोर्ट, पासवर्ड लॉक, फाइंड वॉच फोन सपोर्ट, कैलक्यूलेटर, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Wings Meta में दमदार बैटरी लाइफ दी गई है जो बिना कॉलिंग के 7 दिन की बैटरी लाइफ और कॉलिंग के साथ 3 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराती है। इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेसेस का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 5 Menu UI ऑप्शन भी उपलब्ध है।
reference: navbharattimes
PREVIOUS STORY