ChatGPT gets big update.

ChatGPT gets big update.

ChatGPT को मिला नया अपडेट।

  • Space, Science and Technology
  • 265
  • 29, Sep, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

ChatGPT gets big update.

chatGPT

ChatGPT एक ऐसी सर्विस है जो पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रिय हुई है। हाल ही में, ChatGPT को एक बड़ा अपडेट मिला है, जो AI चैटबॉट को और भी ज्यादा बेहतर बना देगा। पहले यह सितंबर 2021 तक की ही जानकारी देता था लेकिन अब इसके जरिए रियल टाइम में जवाब मिलेंगे। 

OpenAI ने घोषणा कर यह भी बताया है कि ChatGPT अब अपने यूजर्स के साथ वॉयस अस्सिटेंट के तौर पर भी काम करेगा।

OpenAI ने पुष्टि की है कि ChatGPT अब इंटरनेट सर्फ करने में पूरी तरह से सक्षम है। यह सर्विस ChatGPT Plus ग्राहकों और यहां तक की एंटरप्राइस यूजर्स के लिए भी शुरू की जा रही है। लेकिन कंपनी ने यह भी कहा है कि यह सुविधा जल्द ही नॉन-प्लस मेंबर्स के लिए भी शुरू की जाएगी।

कंपनी ने कहा है, “हम ChatGPT में नई वॉयस और इमेज कैपेबिलिटी दे रहे हैं। इसके जरिए आप बोलकर या ChatGPT को इमेज दिखाकर भी कुछ सर्च कर पाएंगे।”

 

 

reference: navbharattimes
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat