BMW M 1000 R launched in India
BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी प्रीमियम बाइक M1000 R लॉन्च कर दी है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 33 लाख रुपये से शुरू है और बीएमडब्ल्यू M1000 RR Competition 38 लाख रुपये में उपलब्ध है।
BMW M 1000 R के अंदर आपको एडजस्टेबल सस्पेंशन दोनों एन्डस में देखने को मिल जाएंगे। साथ ही 45 mm का USD फोर्क, रियर मोनोशॉक के साथ मिलता है। ब्रेक्स में देखे तो यह मोटरसाइकिल पूरी तरह ABS से लेस है। जिसमे फ्रंट में 320 mm ट्विन डिस्क और सिंगल 220 mm डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाएगा।
BMW M 1000 R में M 1000 RR वाला 999 cc का इंजन दिया गया है जो लगभग 210bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
BMW M 1000 R की स्पीड 280 kmph तक जा सकती है। कंपनी का दावा है कि इसको 0 से 100 kmph तक जाने में मात्र 3.2 सेकन्ड्स का समय लगता है।
reference: india.com
PREVIOUS STORY
NEXT STORY