Nikon Z f Mirrorless Camera Launched In India.

Nikon Z f Mirrorless Camera Launched In India.

Nikon ने लॉन्च किया नया कैमरा।

  • Space, Science and Technology
  • 456
  • 11, Oct, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Nikon Z f Mirrorless Camera Launched In India.

nikon

निकॉन(Nikon) ने नया कैमरा Nikon Z f भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक हाइब्रिड मिररलेस कैमरा है। फोटो और वीडियो के लिए उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन फ़ीचर्स प्रदान करता है। इस कैमरे की कीमत 1,76,995 रुपये है। इस कैमरे को भारत में 12 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है और इसे निकॉन के आउटलेट स्टोर के साथ निकॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। 

Nikon Z f कैमरा से H.265 10 बिट फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें N-लॉग और HLG रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। अगर आप वाइल्ड लाइफ या वेडिंंग फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो ये कैमरा आपके लिए बिल्कुल सही है। 

Nikon का दावा है कि इसमें यूजर को ऑटोफोकस फीचर मिलेगा जो 3D मोड को सपोर्ट करेगा। ये वीडियो मोड में भी काम करेगा। इसमें इन-कैमरा रिकॉर्डिंग और एन-लॉग/एचएलजी रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे अलग से रिकॉर्डर की जरूरत नहीं होती है। इमसें 4k यूएचडी/60 पी2 वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही 6k ओवरसैंपलिंग3 का यूज करके 4k यूएचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा के साथ आता है।

 

 

reference: navbharattimes
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat