Alia Bhatt shares picture of daughter Raha Kapoor messing with her birthday cake.

Alia Bhatt shares picture of daughter Raha Kapoor messing with her birthday cake.

  • Bollywood Gossip
  • 445
  • 06, Nov, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Alia Bhatt shares picture of daughter Raha Kapoor messing with her birthday cake.

alia

बॉलिवूड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपने केक के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में राहा अपने केक पर हाथ लगाकर उसे खराब कर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस को काफी खुशी हो रही है। 

आलिया ने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टू माई सनशाइन, माई लाइफ, माई एवरीथिंग! राहा, तुम सबसे कीमती तोहफा हो और मैं तुमसे प्यार करती हूँ जितना शब्दों में बयां नहीं कर सकती।'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया और रणबीर के लिए राहा उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गई हैं। दोनों ही अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। राहा के जन्म के बाद से आलिया और रणबीर की जिंदगी में काफी खुशियाँ आई हैं। 

राहा के जन्मदिन के मौके पर उनके दादा महेश भट्ट और उनकी दादी सोनी राज़दान ने भी उन्हें बधाई दी। महेश भट्ट ने अपनी पोती के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टू माई लिटिल एंजेल, राहा।  तुम मेरी जिंदगी में सबसे कीमती चीज हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।'

सोनी राज़दान ने भी अपनी पोती के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टू माई लिटिल प्रिंसेस, राहा। तुम हमारी जिंदगी में खुशियाँ भर देती हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।'

राहा के जन्मदिन के मौके पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। आलिया और रणबीर के फैंस ने भी राहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat