Rahul Vaidya and Disha Parmar reveal the name of their daughter 'Navya'.

Rahul Vaidya and Disha Parmar reveal the name of their daughter 'Navya'.

  • Entertainment
  • 403
  • 15, Nov, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Rahul Vaidya and Disha Parmar reveal the name of their daughter 'Navya'.

rahul

टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 14 नवंबर, 2023 को अपनी बेटी का नामकरण किया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम "नव्या" रखा है। नामकरण सेरेमनी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 20 सितंबर, 2023 को एक बेटी को जन्म दिया था।

नामकरण सेरेमनी में दिशा परमार ने ऑरेंज और पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। वहीं, राहुल वैद्य ब्लू शेरवानी में नजर आए। इस कपल ने अपनी लाडली का नाम "नव्या" रखा है। नव्या का अर्थ है "नई शुरुआत"।

नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इस कपल को बधाई दे रहे हैं।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat