Is the alarming pace during the time of COVID-19 a signal of a new wave?
कोविड का नया सब-वेरिएंट, जेएन.1, दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसके मामले ब्रिटेन और चीन के अलावा भारत में भी बढ़ रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) ने इस नए वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' श्रेणी में रखा है। संगठन ने कहा है कि यह इतनी तेजी से फैल रहा है कि वे इसे नए वेरिएंट के रूप में श्रेणीबद्ध कर रहे हैं।
कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। गोवा में सबसे ज्यादा मरीज नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी संख्या 34 है। वहीं महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार, और तेलंगाना में दो लोग नए कोरोना वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं।
: © Amar Ujala | Covid-19 Cases: नए वैरिएंट ने बढ़ा दिया खतरा, कैसे हैं दिल्ली के हालात? l JN.1 Variant l Corona