Nikamma's new song 'Killer' released.
फिल्म 'निकम्मा' का नया गाना 'किलर' रिलीज।
फिल्म 'निकम्मा' का नया गाना 'किलर' रिलीज हो गया है। गाने में शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शर्ली सेतिया गुलाबी लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही है, जबकि शिल्पा पीले रंग की साड़ी में बिजली गिरा रही है। वहीं, अभिमन्यू व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा नजर आ रहे है। ये एक पार्टी सॉन्ग है। और गाने में तीनों किसी शादी के रिसेप्शन में डांस करते दिख रहे हैं। 'निकम्मा' का 'किलर' ट्रैक मीका सिंह और अमाल मलिक ने गाया है, जबकि गीत कुमार ने लिखे हैं। और अमान मलिक ने संगीत तैयार किया है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY