Kuttey: Watch now new song 'Awaara Dogs'.

Kuttey: Watch now new song 'Awaara Dogs'.

फिल्म 'कुत्ते' का पहला गाना 'Awaara Dogs' हुआ रिलीज।

  • Entertainment
  • 753
  • 23, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

First song release of the movie 'Kuttey'.

kuttey movie

फिल्म 'कुत्ते' का पहला गाना- "आवारा डॉग्स" रिलीज़ हो गया है और यह फिल्ममेकर-म्यूजिक कंपोजर विशाल भारद्वाज के शानदार गानों की लिस्ट से एक और धमाकेदार चार्टबस्टर होने जा रहा है। इसकी डार्क और भयानक दुनिया "आवारा कुत्तों" को और भी खतरनाक बनाती है। जिसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज दिखाई दे रहे हैं।

इस गाने को विशाल भारद्वाज और देबरपितो साहा द्वारा कोरस के साथ विशाल ददलानी की दमदार आवाज में गाया गया हैं। विजय गांगुली की कोरियोग्राफी ने गाने में चार चांद लगा दिए है। 

लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित 'कुत्ते' गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। 

फिल्म 'कुत्ते' 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat