Watch Now : New Music Video 'Jhootha'.

Watch Now : New Music Video 'Jhootha'.

राखी सावंत का म्यूजिक वीडियो 'झूठा' हुआ रिलीज।

  • Entertainment
  • 600
  • 11, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

New Music Video 'Jhootha' Release.

rakhi sawat new song

हाल ही में राखी सावंत का नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज किया गया है। इस गाने में राखी के वास्तविक जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है। 

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ ही हफ्तों में राखी की जिंदगी कैसे बदल जाती है। राखी गाने की शुरुआत में बाथटब में डूबाती हुई नजर आ रही हैं।

गाने में आगे दिखाया जाता है कि कैसे एक फैन ने उन्हें एक कार गिफ्ट में देकर इंप्रेस किया और बाद में दोनों एक निकाह समारोह में शादी करते हैं। साथ ही पूरे गाने में वह फैन अपनी धोखा धड़ी को कवर करते हुए नजर आता है, जब तक वह पकड़ा नहीं जाता है। गाने के दौरान यह भी दिखाया जाता है कि कैसे उसकी मां की मौत हो जाती है और जब वह घर लौटती है तो वह अपने पति को किसी और औरत के साथ पाती है, जिसके बाद वह राखी की पिटाई करता है और आखिर में वह उसे जेल भेज देती है।

आपको बता दें कि गाने को अल्तमश फरीदी ने गाया है और संगीत आसिफ फरीदी ने दिया है। वहीं गाने को शबाब अली ने लिखा है और मुदस्सर खान ने इस निर्देशित किया है। 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat