मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना 'तेरा की ख्याल' हुआ रिलीज।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना 'तेरा की ख्याल' रिलीज हो गया है। इस गाने में मलाइका और गुरु की केमिस्ट्री देखने लायक है।
गाने में मलाइका का हॉट अवतार दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वह अपने डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत में वह ब्लैक रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं, गाने के दूसरे हाफ में मलाइका अरोड़ा सिल्वर शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं।
यह गाना गुरु रंधावा ने ही गाया है और गाने के लिरिक्स रॉयल मान के साथ तैयार किए हैं। वहीं, इसका म्यूजिक संजौय ने दिया है और वीडियो का निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है और यह गाना टी सीरीज पर रिलीज किया गया है।
reference: amarujala
PREVIOUS STORY