सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' रिलीज।
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' शुक्रवार को रिलीज हो गया। गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस गाने को सिद्धू के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के बोल नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिया है। गाना सिद्धू मूसेवाला की आवाज में है, जिसे महज पहले छह मिनट में गाने को 4.75 लाख लोगों ने देखा और 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया। गाने के वीडियो के रिलीज के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं, सिद्धू के फैंस इसे देखकर काफी इमोशनल भी रहे हैं।
reference: navbharattimes
PREVIOUS STORY
NEXT STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved