Khajjiar : A Mini Switzerland Of India
चलिए आपको रूबरू करवाते हैं भारत के मिनी स्विटरजरलैंड माने जाने वाले हिमाचल की गोद में बसे शहर 'खाज्जिअर' से
आपने विदेशों में मौजूद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा जहाँ का नज़ारा स्वर्ग से कम नहीं परंतु क्या आपको पता है कि भारत में भी ऐसे कई स्थान हैं जहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है. आज मैं आपको भारत में मौजूद ऐसी ही एक जगह से रूबरू करवाउंगी जो भारत का सवर्ग मानी जाती है.
हमारा देश असीम प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर है, इस खूबसूरती में चार चांद लगाता है भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित शहर 'खाज्जिअर'. यह शहर हरे भरे खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है, चंबा वैली में स्थित खाज्जिअर भारत का स्विट्जरलैंड भी माना जाता है. अगर आप शहर की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से तंग आ चुके हैं तो आप खाज्जिअर में सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.
इस शहर के घर लंबे और हरे भरे पेड़ों के बीच बसे हुए हैं जो इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, घर अधिकतर रंग बिरंगे होते हैं जिनका आर्किटेक्चर देखते ही बनता है. यहाँ के पहाड़ अक्सर कोहरे की चादर से ढ़के होते हैं जिसका नज़ारा देखते ही बनता है. झील, पहाड़ और जंगलों की सैर करने के शौकीन लोगों के लिए खाज्जिअर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
Image source: Zee news and Tribune