कंगना रानाउत नज़र आईं सलमान खान की बहन की ईद पार्टी में

कंगना रानाउत नज़र आईं सलमान खान की बहन की ईद पार्टी में

Kangana Ranaut spotted at Salman Khan's sister's Eid party

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुँचकर कंगना रानाउत ने सबको चौंकाया.

  • Bollywood Gossip
  • 590
  • 05, May, 2022
Author Default Profile Image
Riya saxena
  • @R1ya97

हमेशा बॉलीवुड और लोगों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान को क्रिटिसाईज़ करने वाली कंगना रानाउत परसों सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुश शर्मा की ईद पार्टी में नज़र आईं. कंगना पार्टी में अपने एक करीबी दोस्त के साथ नज़र आईं.

पार्टी वैन्यू के बाहर कंगना ने बाहर मौजूद रिपोर्टरों और फोटोग्राफरों को ईद की बधाइयाँ भी दीं. पार्टी वेन्यू में जाने के दौरान कंगना रानाउत काफी खुश नज़र आ रहीं थीं. अभिनेत्री अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं.

कंगना रानाउत के अलावा ईद पार्टी में कई अन्य चर्चित चेहरों ने भी शिरकत की जिनमें सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, करण जौाहर, कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा, शहनाज़ गिल आदि जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी में सलमान खान भी कैसुयल अवतार में दिखाई दिए. पार्टी के दौरान अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कंगना रानाउत के साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड की जिसको बाद में उन्होंने अपने सोशलमीडिया हैंडल पर साझा किया परंतु कुछ क्षण बाद डिलीट भी कर दिया.

Image source: The tribune

Author Default Profile Image

Riya saxena

  • @R1ya97