5 अगस्त को, जावेद अख्तर को Kangana Ranaut की शिकायत के चलते तलब होने का निर्धारित हुआ है। उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

5 अगस्त को, जावेद अख्तर को Kangana Ranaut की शिकायत के चलते तलब होने का निर्धारित हुआ है। उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होना होगा।

Kangana Ranaut: कंगना को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने जावेद अख्तर को भेजा समन, इस तारीख को होना होगा पेश

Kangana Ranaut: कंगना को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने जावेद अख्तर को भेजा समन, इस तारीख को होना होगा पेश

  • Entertainment
  • 445
  • 25, Jul, 2023
Jivika Chawla
Jivika Chawla
  • @JivikaChawla

Kangana Ranaut And Javed Akhtar Controversy:आजकल कंगना रनौत जावेद अख्तर के साथ  सुरखिया ​​में है।कंगना ने मशहूर लेखक के खिलाफ साल 2020 में आईपीसी क धारा 506(आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। केवल इतना ही नहीं कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर मानहानि का आरोप भी लगाया था।बता दे इस मामले में मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर को तलब किया है और लेखक को अंधेरी कोर्ट के सामने 5 अगस्त को हाजिर होना होगा |

 

क्या है पूरा मामला?

बता दें, कि साल 2016 में उन्हें जावेद अख्तर ने रितिक रोशन और उनके बीच का मामला सुलझाने के लिए अपने घर बुलाया था।कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि जावेद अख्तर ने उन्हें इस मुद्दे पर चुप रहने के लिए धमकी दी थी और बाद में जावेद ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर कर दिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कंगना (Kangana Ranaut) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के डॉक्टर को भी किया गया था समन

सोमवार को, एक्ट्रेस कंगना रनौत और जावेद अख्तर के परिवार डॉक्टर रमेश अग्रवाल को विटनेस के तौर पर कोर्ट में समन किया गया था। रमेश अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि 2016 में जावेद, कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के बीच एक मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान जावेद ने रमेश अग्रवाल से कंगना और ऋतिक रोशन के बीच के मुद्दे पर बात की और कहा कि दोनों स्टार्स के बीच अब समझौता हो जाना चाहिए। डॉक्टर अग्रवाल ने अपने बयान में बताया कि यह मीटिंग करीब 20-30 मिनट तक चली थी और जाते समय जावेद ने कंगना से कहा था कि आपको माफी मांगनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच किसी भी तरह के गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं हुआ था।डॉक्टर ने यह भी बताया कि कंगना ने जावेद अख्तर के घर से जाने से पहले मुझे कहा था कि, "शुरुआत में हम दोनों (उन्हें और ऋतिक रोशन) को माफी मांगनी थी, लेकिन अब केवल मुझसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।”

 

Jivika Chawla

Jivika Chawla

  • @JivikaChawla