श्री शनिदेव जी की आरती (जय जय श्री शनिदेव)

श्री शनिदेव जी की आरती (जय जय श्री शनिदेव)

Shree Shanidev ji ki aarti | Jai Jai Shree Shanidev

यहां पढ़ें श्री शनिदेव जी की पूरी आरती हिंदी में | Read the full Aarti of Shri Shanidev Ji here in Hindi

  • Aarti
  • 826
  • 05, Dec, 2021
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

!! जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी,
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी,
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी !!

!! श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी,
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी,
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी !!

!! क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी,
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी,
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी !!

!! मोदक मिष्ठान पान चढ़त है सुपारी,
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी,
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी !!

!! देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी,
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी,
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी !!

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez