कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़ा मिलावटी मावा, बोले- मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़ा मिलावटी मावा, बोले- मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Kumaon Commissioner Deepak Rawat caught adulterated Mawa, he said - Adulteration will not be tolerated.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी कर मिलावटी मावा पकड़ी। उन्होंने यह घोषणा की कि मिलावटखोरी किसी भी स्तिथि में सहनीय नहीं होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी अनुचित खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

  • Global News
  • 246
  • 29, Jan, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kumaon Commissioner Deepak Rawat caught adulterated Mawa, he said - Adulteration will not be tolerated.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक बार फिर से छापेमारी के विवाद में हैं। दीपक रावत ने विभिन्न मामलों में छापेमारी करने की कार्रवाई की है। उन्होंने मिलावटी मावा पर विशेष कार्रवाई की है। कमिश्नर दीपक रावत ने अपने कैंप ऑफिस से ओके होटल, बेस हॉस्पिटल के पास स्थित डीके पार्क का निरीक्षण किया। वहाँ उन्होंने मावे की खोज की गई। दुकान में बड़ी मात्रा में पुराने मावे का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद उन्होंने मावा आढ़ती से पूछताछ की।

समय पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने खोया (मावा) में मिलावट का पता लगाया, जो रामनगर के ढैला और टांडा के खत्ते से आता है। इसके अलावा, लेनदेन में भी अनियमितताएँ पाई गईं। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मावे के सैंपल लिए गए हैं और इसे टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि मिलावट वाले उत्पादों को सहने की कोई जगह नहीं है। वह ने दोहराया है कि आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरा नहीं होने देंगे और आवश्यकता पर मावे को नष्ट करने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मावे की जांच की जा रही है और यदि आवश्यकता हो, तो नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़ा मिलावटी मावा, बोले- मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat