ओला कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, ड्राइवर नहीं पूछेंगे जाना कहां है

ओला कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, ड्राइवर नहीं पूछेंगे जाना कहां है

Ola company took a big step, drivers will not ask where to go.

मोबाइल एप आधारित कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने मंगलवार को कहा है कि उसके ड्राइवर पार्टनर अब यात्रा शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे कि यात्री को कहां जाना है और वह पेमेंट नकद या आनलाइन माध्यम से करेगा।

  • Global News
  • 886
  • 23, Dec, 2021
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

News: मोबाइल एप आधारित कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने मंगलवार को कहा है कि उसके ड्राइवर पार्टनर अब यात्रा शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे कि यात्री को कहां जाना है और वह पेमेंट नकद या आनलाइन माध्यम से करेगा। इसका फायदा यह होगा कि अगर उसे राइड कैंसिल करना है तो तुरंत कर देगा और यात्री को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। ओला के सह-संस्थापक भावीश अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि ड्राइवर द्वारा राइड कैंसिल किया जाना मोबाइल एप आधारित इस पूरे उद्योग की बड़ी समस्या है। कंपनी इसे खत्म करना चाहती है।

News Source: Jagran News

Image Source: Google Search

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez