New IPO: अगले हफ्ते आ रहे हैं 5 आईपीओ, इतने में शेयर मिलेगा।

New IPO: अगले हफ्ते आ रहे हैं 5 आईपीओ, इतने में शेयर मिलेगा।

New IPO: 5 IPOs are coming next week, you will get shares in so many.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए मूल्य मंच 393 रुपये प्रति शेयर से 414 रुपये प्रति शेयर तक निर्धारित किया गया है।

  • Business
  • 409
  • 05, Feb, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

New IPO: 5 IPOs are coming next week, you will get shares in so many.

अगले सप्ताह में चार मेनबोर्ड और एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) निवेश के लिए खुल रहे हैं. इन पांच कंपनियों का प्राइमरी मार्केट के माध्यम से कुल 2,700 करोड़ रुपए तक का फंड जुटाने का प्लान है. आने वाला समय मजबूत दिखाई दे सकता है. मौजूदा समय में कई कंपनियों ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं. 25 ड्राफ्ट ऑफर दस्तावेजों पर काम चल रहा है. इसके अलावा, लगभग 30 कंपनियों को पहले ही रेगुलेटरी अप्रूवल मिल गया है. ये कंपनियां 30,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जुटा सकती हैं. आगे देखिए कौन सी 5 कंपनियां आईपीओ (Upcoming IPO Latest News) लेकर आ रही हैं और जानिए इनके प्राइस बैंड सहित बाकी डिटेल्स.

Apeejay Surrendra Park Hotels Limited IPO (एपीजे सुरेंद्र पार्क आईपीओ): 5 फरवरी 2024 को खुलेगा और 7 फरवरी 2024 को बंद हो जाएगा. इसमें 920 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 600 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 320 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 147 रुपए से 155 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड एपीजे सुरेंद्र पार्क आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है.

Rashi Peripherals Limited IPO (राशी पेरिफेरल्स आईपीओ): 7 फरवरी 2024 से 9 फरवरी 2024 तक खुल रहा है. इसमें 600 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है. यह पूरी तरह से 1.93 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 295 रुपए से 311 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

Jana Small Finance Bank IPO (जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ): 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. इस IPO के लिए एंकरबुक 6 फरवरी 2024 को खुलेगी. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये प्रति शेयर से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Capital Small Finance Bank IPO (कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ): 7 फरवरी को ही कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का 523 करोड़ रुपए का IPO भी खुल रहा है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपए से 468 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Nuvama वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और Equirus Capital प्राइवेट लिमिटेड हैं, जबकि लिंक Link Intime India Private लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

Alpex Solar Limited IPO (एल्पेक्स सोलर आईपीओ): 8 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक खुल रहा है. एसएमई आईपीओ 74 करोड़ रुपए का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 64.8 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. IPO की प्राइस बैंड 109 रुपये से 115 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

New IPO: अगले हफ्ते आ रहे हैं 5 आईपीओ, इतने में शेयर मिलेगा।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat