ओएनजीसी, आईओसी, अन्य पेट्रोलियम कंपनियां 2024-25 में करेंगी 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश।

ओएनजीसी, आईओसी, अन्य पेट्रोलियम कंपनियां 2024-25 में करेंगी 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश।

ONGC, IOC, other petroleum companies will invest Rs 1.2 lakh crore in 2024-25.

ONGC, IOC और अन्य सरकारी तेल कंपनियां वित्त वर्ष 2025 में ऑयल और गैस के एक्सप्लोरेशन, रिफाइनरीज, पेट्रोकेमिकल्स और पाइपलाइन बिछाने में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।

  • Business
  • 408
  • 05, Feb, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

ONGC, IOC, and other petroleum companies will invest Rs 1.2 lakh crore in 2024-25.

ONGC, IOC और अन्य सरकारी तेल कंपनियाँ 2025 वित्त वर्ष में ऑयल और गैस के एक्सप्लोरेशन, रिफाइनरीज, पेट्रोकेमिकल्स, और पाइपलाइन बिछाने में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। 2024-25 के बजट दस्तावेजों के अनुसार, 2024-25 में प्रस्तावित निवेश 31 मार्च को समाप्त होने वाले चालू वित्तीय वर्ष में सरकारी तेल कंपनियों द्वारा खर्च किए गए 1.12 ट्रिलियन रुपये से 5 फीसदी अधिक है।

ONGC ने अगले वित्तीय वर्ष में 30,800 करोड़ रुपये के खर्च की योजना बनाई है। इस खर्च में नए रिजर्व खोजने और पहले से की गई खोजों को प्रोडक्शन में लाने का यह खर्च, 2023-24 वित्तीय वर्ष में 30,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स से थोड़ा अधिक है।

ONGC की ओवरसीज आर्म OVL विदेशों में ऑयल एंड गैस ऑपरेशन में 2024-25 में 68 फीसदी अधिक, यानी 5,580 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। भारत की टॉप ऑयल रिफाइनर कंपनी IOC 30,910 करोड़ रुपये के निवेश के साथ सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी होगी। इस खर्च में पेट्रोकेमिकल बिजनेस में 3,299 करोड़ रुपये और स्मॉल ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन पोर्टफोलियो में 236.48 करोड़ रुपये शामिल हैं।

GAIL इंडिया लिमिटेड का प्लान किया गया निवेश 2024-25 में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा, जो पिछले वित्त वर्ष में 9,750 करोड़ रुपये था क्योंकि इसकी अधिकांश पाइपलाइन ग्रिड एक्सपैंशन प्रोजेक्ट पूरी होने वाले हैं। HPCL वित्त वर्ष 2025 में 12,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो पिछले वर्ष के 12,000 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

ओएनजीसी, आईओसी, अन्य पेट्रोलियम कंपनियां 2024-25 में करेंगी 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat