Share Market Today: Sensex surged 483 points, and Nifty closed around 21,750.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की उन्नति के साथ 71,555.19 पर बंद हो गया।
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 71,555.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.20 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 21,743.25 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबार में Coal India, UPL, Axis Bank, SBI Life Insurance और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Hindalco Industries, Grasim Industries, BPCL, Divis Laboratories और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
निवेशकों ने कमाए 1.96 लाख करोड़ रुपये। 12 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,78,84,837.13 करोड़ रुपये था। 13 फरवरी 2024 को यह उछलकर 3,80,80,864.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति आज 1.96 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। 12 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार। बीते कारोबारी सत्र यानी 12 फरवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 523 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 166.45 अंक यानी 0.76 फीसदी घटकर 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ था।