दिल्ली से मुंबई तक छापेमारी, 367 करोड़ की संपत्ति जब्त।

दिल्ली से मुंबई तक छापेमारी, 367 करोड़ की संपत्ति जब्त।

Raids from Delhi to Mumbai, property worth Rs 367 crore seized.

ED ने बताया कि भूषण स्टील लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले की जाँच के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और ओडिशा के कुछ शहरों में 367 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है।

  • National News
  • 165
  • 09, Mar, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Raids from Delhi to Mumbai, property worth Rs 367 crore seized.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि भूषण स्टील लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले की जाँच के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और ओडिशा के कुछ शहरों में 367 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। ED ने एक बयान में कहा कि फर्जी निदेशकों के माध्यम से बेनामीदारों/ फर्जी कंपनियों के नाम पर की गई संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है। भूषण स्टील लिमिटेड (बीएसएल) का वर्ष 2018 में टाटा स्टील लिमिटेड ने कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) पूरा करने के बाद अधिग्रहण कर लिया था। ED ने बीएसएल, उसके प्रबंध निदेशक नीरज सिंगल और सहयोगियों पर ‘कई फर्जी कंपनियां’ बनाने का आरोप भी लगाया है। बयान के मुताबिक, ‘इन लोगों ने कई कंपनियों की श्रृंखला का इस्तेमाल करते हुए धन को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्थानांतरित किया। इस धन को पूंजी के रूप में लगाने, संपत्ति खरीदने और अन्य व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए भेजा गया था जबकि कर्ज देने वाले बैंकों का यह इरादा नहीं था।’ जांच एजेंसी ने जांच के आधार पर दावा किया है कि बीएसएल के प्रवर्तकों, निदेशकों और अधिकारियों ने ‘जाली’ दस्तावेज तैयार किए और साख-पत्र (एलसी) में छूट के लिए बैंकों को फर्जी सूचना दी और धन को गलत इरादों से अपनी कंपनियों में वापस भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पक्ष में बनाए गए फर्जी एलसी पर मिले कोष का ‘दुरुपयोग’ किया गया। इस धन को अन्य समूह/ संबद्ध कंपनियों में भेज दिया गया, जिससे भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को नुकसान हुआ।

दिल्ली से मुंबई तक छापेमारी, 367 करोड़ की संपत्ति जब्त। 

Follow the Hindeez on Google News

Follow the Hindeez channel on WhatsApp

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat